यूपी एसटीएफ और बांदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे का कुख्यात सौदागर रिंकू राठी गिरफ्तार
बांदा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गैंग बनाकर गांजा की तस्करी करने वाले रिंकू राठी को नोएडा से गिरफ्तार किया है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![नशे का कुख्यात सौदागर रिंकू राठी गिरफ्तार](https://static.dynamitenews.com/images/2024/03/09/big-action-by-up-stf-and-banda-police-notorious-drug-dealer-rinku-rathi-arrested/65ec63e31aa9c.jpg)
बांदा: उत्तर प्रदेश की बांदा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गैंग बनाकर गांजा की तस्करी करने वाले रिंकू राठी को नोएडा से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी रिंकू राठी पर 50 हजार का इनाम घोषित था। उसकी गिनती नशे के बड़े सौदागरों में होती थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी रिंकू राठी का गैंग उड़ीसा से गांजा लाकर बांदा समेत आसपास के जिलों में गांजा की सप्लाई करता था।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Lok Shabha Poll: लोकसभा चुनाव से पहले साइकिल में सवार हुए कई नेता,अखिलेश यादव का भाजपा पर निशाना
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: सावधान! मानकों पर खरा नहीं उतरा इस कंपनी का कफ सिरप, मालिक फरार, तीन गिरफ्तार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट