यूपी एसटीएफ और बांदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे का कुख्यात सौदागर रिंकू राठी गिरफ्तार

बांदा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गैंग बनाकर गांजा की तस्करी करने वाले रिंकू राठी को नोएडा से गिरफ्तार किया है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 March 2024, 6:59 PM IST
google-preferred

बांदा: उत्तर प्रदेश की बांदा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गैंग बनाकर गांजा की तस्करी करने वाले रिंकू राठी को नोएडा से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी रिंकू राठी पर 50 हजार का इनाम घोषित था। उसकी गिनती नशे के बड़े सौदागरों में होती थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी रिंकू राठी का गैंग उड़ीसा से गांजा लाकर बांदा समेत आसपास के जिलों में गांजा की सप्लाई करता था।

यह भी पढ़ें: Lok Shabha Poll: लोकसभा चुनाव से पहले साइकिल में सवार हुए कई नेता,अखिलेश यादव का भाजपा पर निशाना

रिंकू राठी गाजियाबाद से बांदा आकर नशे का कारोबार करने लगा। आरोपी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था। साथ ही उसके खिलाफ नशे की तस्करी करने के आरोप में कई एफआईआर दर्ज हैं।

Published :