देवरिया पुलिस ने फिर तोड़ डाली शराब तस्करों की कमर

देवरिया में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही जारी है। पुलिस ने तस्करों को फिर सबक सिखाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Updated : 15 February 2025, 7:43 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद की श्रीरामपुर पुलिस टीम ने 42 लीटर अवैध देशी शराब और एक मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा अपराधो की रोकथाम और अवैध शराब तस्करी व निष्कर्षण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर थाना श्रीरामपुर ने गठित टीम के साथ शनिवार को भवानी छापर कस्बा से 200 ML की 210 पाउच (42 लिटर) अवैध देशी शराब ब्रान्ड बन्टी बबली और एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया है।

जिसके बाद मौके पर मौजूद तीन अभियुक्त साहिल कुमार पुत्र अर्जून माझी, धीरज कुमार सिंह पुत्र हृदया सिंह और अजीत कुमार शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।

तीनों अभियुक्त साकिनान नेरुई थाना मीरगंज जनपद गोपालगंज (बिहार) के बताए जा रहे हैं। बरामदगी के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए थाना श्रीरामपुर पर मु.अ.सं. 028/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Published : 
  • 15 February 2025, 7:43 PM IST

Advertisement
Advertisement