Barabanki में होली से पहले छापेमारी से मचा हड़कंप, ये सामान हुआ जब्त
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में होली से पहले मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई हुई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी: होली त्योहार से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई की। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने विशेष अभियान चलाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान 19 खाद्य नमूने एकत्र किए गए। टीम ने 238 लीटर संदिग्ध खाद्य तेल और 40 पैकेट बेसन जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये है।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्रवाई के दौरान एक्सपायरी डेट वाले खाद्य पदार्थ भी मिले। इनमें रस्क, बिस्किट, केक और नमकीन शामिल थे। करीब 2500 रुपये के ये सामान मौके पर ही नष्ट कर दिए गए। टीम को देखते ही दूध विक्रेता अपने बर्तन छोड़कर फरार हो गए। विभाग ने करीब 27 हजार रुपये का 450 लीटर संदिग्ध दूध नष्ट करवाया।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी में लोग क्यो हुए पलायन को मजबूर, जानिये पूरा मामला
सहायक आयुक्त खाद्य डा. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जब्त किए गए सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी कारोबारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पाण्डेय, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण अरूण कुमार, भगौती प्रसाद, प्रिया त्रिपाठी, शिवा श्रीवास्तव, पल्लवी तिवारी, डा. अंकिता यादव व अनुराधा मिश्रा मौजूद रहे।