कृष्ण जन्माष्टमी पर भीलवाड़ा के हिंदू संगठनों में आक्रोश, जानिये वजह
राजस्थान के भीलवाड़ा जनपद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हिंदू संगठनों में आकोश व्याप्त है। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर रविवार को यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने एक धार्मिक स्थल के बाहर गोवंश की पूंछ काटकर फेंक दी थी, जिससे माहौल गरमा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
राजस्थान:(Rajasthan) भीलवाड़ा (Bhilwara) जनपद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Janamashtmi) के अवसर पर हिंदू संगठनों (Hindu Organisations) में आकोश व्याप्त है। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर रविवार को यहां कुछ असामाजिक तत्वों (Bad Element) ने एक धार्मिक स्थल (Relegious Place) के बाहर गोवंश की पूंछ काटकर फेंक दी थी, जिससे माहौल गरमा गया। घटना के दूसरे दिन सोमवार को भी यहां हिन्दू संगठनों का आक्रोश जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गौ भक्त ने कईं जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस द्वारा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे बाजार बंद रखकर उग्र प्रदर्शन करेंगे।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
यह भी पढ़ें |
भीलवाड़ा: माहौल बिगाड़ने वालों की कब होगी गिरफ्तारी? विरोध प्रदर्शन जारी
गौ भक्त हेमराज सेन ने कहा कि कल मंदिर के बाहर गाय की पूंछ काटकर फेंकने की घटना से गो भक्तों में आक्रोश है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए अन्यथा गौ भक्तों सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जताऐगें।
पुलिस ने संदिग्ध को किया डिटेन
सीओ सीटी अशोक जोशी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कुछ संदिग्ध लोगों को डिटेन भी किया गया है। हमारा पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करके पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
भीलवाड़ाः खनन माफियाओं के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, भाजपा नेता को मारी थी गोली; जानिये पूरा मामला
घटना को लेकर लोगों में बढ़ते आक्रोश के बीच पुलिस की प्रदर्शनकारियों से वार्ता जारी है ताकि शहर में शांति का माहौल कायम रह सके।