

हरियाणा सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 18 अधिकारियों का सोमवार को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 18 अधिकारियों का सोमवार को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसमें कहा गया है कि जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित कुमार अग्रवाल; माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक आशिमा बराड़; खान एवं भूविज्ञान महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़; जिला नगर आयुक्त (गुरुग्राम) फूल चंद मीणा शामिल हैं।
इसके अलावा स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में अमित खत्री, खेतमालिस मकरंद पांडुरंग आदि भी शामिल हैं।