महराजगंज: जिला पंचायत सदस्यों में भारी नाराजगी, बजट आवंटन में जबरदस्त मनमानी का आरोप

जिला पंचायत सदस्यों ने नई रणनीति बनाते हुए अपने हक के बजट को लेकर आवाज बुलंद की है। सुनिये डाइनामाइट न्यूज से क्या कह रहे हैं जिला पंचायत के तमाम सदस्य

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 August 2022, 7:58 PM IST
google-preferred

महराजगंज: आगामी जिला पंचायत की बैठक से पहले बुधवार को जिला पंचायत सदस्यों ने रणनीति बनाने के लिए एक बैठक की।

यह भी पढ़ें: सपा ने विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय को महराजगंज व गोरखपुर में सदस्यता अभियान को तेज करने की दी जिम्मेदारी

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए विभिन्न जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि, हम लोगों को जनता चुन कर सदन में भेजी है यदि हम लोग जनता के सोच पर खरा नहीं उतरेंगे तो हम जनता के बीच में कैसे जायेगे।

हम लोगों का बजट काट कर किसी दूसरे काम में लगाया जा रहा है। हम लोगों को छोटा-मोटा काम दें कर हमारा हक मार लिया जाता है। कई ऐसे जिला पंचायत सदस्य है जिनको राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: मामूली कहासुनी ने लिया खूनी संघर्ष का रूप, दो पक्षों की मारपीट में कई घायल, वीडियो वायरल

जिला पंचायत के सदस्य ने आगे कहा कि, अब ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि आगामी बैठक में हम लोगों को अपना हक नही मिला तो हम लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।