इस समय शादी या पार्टियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में कहीं भी जाने के लिए मेकअप हर किसी के लिए जरुरी हो गया है। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं मेकअप के कुछ आसान और जरुरी टिप्स
मेकअप हर किसी के लिए जरूरी
लड़कियां हो या महिलाएं, आजकल मेकअप हर किसी के लिए जरूरी होता है, फिर चाहे आप शादी के फंक्शन में जा रही हो या फिर किसी की पार्टी में।
आसान टिप्स
इसलिए सभी महिलाओं को घर पर या खुद से मेकअप करने के लिए ये आसान टिप्स जानना जरूरी है।
प्राइमर जरूर लगाएं
प्राइमर आपके मेकअप को कई घंटों तक एक जैसा बनाए रखता है। माइश्चराइजर लगाने के 10-15 मिनट बाद प्राइमर लगाएं।
स्किन कलर से मैच करता हुआ फाउंडेशन
हमेशा ऐसा फाउंडेशन लें जिसका कलर आपकी स्तिन से मैच करे और नैचुरल लगे। लिक्विड फाउंडेशन लगाने के कुछ घंटों बाद चेहरे पर ऑयल जैसा दिखने लगता है। इसलिए फाउंडेशन लगाने के बाद पाउडर लगाएं।
लिपस्टिक
लिपस्टिक लगाने के बाद उसके ऊपर टिशू रखें. फिर उसपर पाउडर लगाएं और फिर टिशू को हटा दें। इससे आपकी लिपस्टिक पूरी दिन सही रहेगी।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें