Uttar Pradesh: बस्ती में एंटी करप्शन टीम का एक्शन, लेखपाल को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा

डीएन ब्यूरो

यूपी के बस्ती में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल पर बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लेखपाल  की गिरफ्तार का विरोध करता लेखपाल संघ
लेखपाल की गिरफ्तार का विरोध करता लेखपाल संघ


बस्ती: यूपी के बस्ती में एंटी करप्शन टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। टीम ने गुरुवार को एक लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसके तुरंत बाद टीम आरोपी लेखपाल को लेकर कोतवाली चली गई। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से राजस्व कर्मियों में खलबली मची रही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला बस्ती की सदर तहसील के बहादुरपुर विकास खंड का है।

यह भी पढ़ें | बस्ती: बिजली विभाग ने किसान को दिया जोर का झटका, थमाया 7 करोड़ का बिल

आरोपी लेखपाल बहादुरपुर विकास खंड के अगई भगाड़ ग्राम पंचायत में तैनात है। पीड़ित किसान ने विजिलेंस से उसकी शिकायत की थी।

जानकारी के अनुसार लेखपाल ने जैसे ही किसान के हाथों से रुपए लिए वैसे ही आसपास छिपे विजिलेंस के अधिकारी-कर्मचारी सामने आ गए। इस तरह रंगे हाथों पकड़े जाने पर लेखपाल हैरान रह गया लेकिन वह जब तक कुछ कर पाता विजिलेंस टीम ने उसे दबोच कर गाड़ी में बैठा लिया।

यह भी पढ़ें | Prayagraj News: रिश्वतखोर बाबू पर एंटी करप्शन टीम का शिकंजा, रंगे हाथों घूस लेते दबोचा

किसान का कहना था कि लेखपाल ने जमीन से संबंधित काम के लिए उससे रिश्वत मांगी थी। वह पिछले कई दिनों से किसान को दौड़ा रहा था। किसान का कहना है कि वह बहुत परेशान हो गए थे।

वहीं, लेखपाल संघ का आरोप है कि एंटी करप्शन टीम ने जानबूझकर जमीन पर पड़े रुपए जबरदस्ती जेब में डालकर कार्रवाई की है। नाराज लेखपाल कोतवाली पहुंचे हुए हैं।










संबंधित समाचार