बरेली: शराब का ठेका बंद होने पर शराबी ने मिला दिया सांसद को फोन, एमपी ने दिया मजेदार जवाब
यूपी के बरेली में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां पर एक शराबी सासंद से ही शराब ना मिलने की शिकायत कर रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बरेली: जनपद के भोजीपुरा निवासी शराबी ने शराब की दुकान जल्दी बंद होने पर अपनी लोकसभा के सासंद छत्रपाल सिंह गंगवार को फोन लगाकर ठेका जल्दी बंद होने की बात कही। जिसपर सासंद ने कहा कि अभी मैं दिल्ली में हूं आपके लिए दिल्ली से शराब भिजवा देता हूं। सांसद और शराबी के बीच हुई बात का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अक्सर लोग शराब का ठेका देर तक खुले होने की शिकायत प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को देते हैं लेकिन बरेली के एक शराबी ने सासंद को फोन करके ठेका बंद होने व समस्या के निवारण की बात कही।
यह भी पढ़ें |
कोल्हू मालिक की शर्मनाक हरकत.. तीन महिलाओं पर फेंका तेजाब
शराबी ने जब सांसद को कॉल किया तो शुरू में सांसद उसकी बात समझ नहीं पाए लेकिन बाद में उसकी बात समझते हुए उन्होंने बोला मैं अभी दिल्ली में हूं तुम्हारे लिए यहां से शराब भिजवाया हूं।
सांसद ने शराबी को समझाते हुए कहा कि मैंने अच्छे अच्छों को सही कर दिया है तुम मुझे सही से पहचान नहीं पाए हो।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने ईनामी अपराधी को धर दबोचा, दर्जन भर डकैती के मामलो में है वांछित
करीब 2 मिनट की कॉल में सांसद ने जब शराबी से पूछा कि शराब की जरूरत तो होगी तो शराबी तुरंत बोल पड़ा और क्या जरूरत तो हैं। जिसके बाद सासंद ने उसे अपने दिल्ली में होने की बात कही। इसके बाद शराबी ने कहा फिर कोई बात नहीं।