बाराबंकी: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

यूपी के बाराबंकी में बुधवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 June 2024, 6:16 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: यूपी पुलिस क्राइम को रोकने के लिए अपराधियों की धरपकड़ में लगी है। एसपी के निर्देश पर पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को बाराबंकी में एक इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला रामसनेही  घाट इलाके का है। 

भूडेहरी गांव के रहने वाले 10 हजार के इनामी बदमाश गोविंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे तमंचा बरामदगी के लिए बनीकोडर से ठठेरा जाने वाली रोड के पास जंगल में ले गई थी। इसी दौरान आरोपी गोविंद तमंचा लेकर पुलिस की गिरफ्त से भागने लगा और जब पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई । बदमाश को घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ कई थानों में संगीन धाराओं में करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। 

पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में आरोपी बदमाश के खिलाफ विधिक कार्यवाही  की है।

Published : 
  • 12 June 2024, 6:16 PM IST

Advertisement
Advertisement