Barabanki: बाराबंकी में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, जानिये पूरा अपडेट

बाराबंकी के एक क्षेत्र में शार्ट सर्किट से आग लगने से दो दुकाने जलकर राख हो गयी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 February 2025, 5:09 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: सफदरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा रामपुर कटरा की दो दुकानों में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। शार्ट सर्किट से आग लगने से जनरल स्टोर और बुक स्टोर की दुकाने जल कर राख हो गयी भीषण आग को काबू पाने के लिए जब तक फायर विग्रेड की गाडी आती तब तक डेढ़ लाख की नगदी सहित 4 फ्रिजर, बैटरी पैनल मोबाईल आदि सामान जल गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, रविवार की सुबह करीब 9 बजे रामपुर कटरा स्थित कल्याणी नदी पुल के निकट स्थित ताजुद्दीन पुत्र मोहम्मद आमीन की जनरल स्टोर की दुकान से अचानक आग की लपटे निकलने लगी।

लोग आग को बुझाने के लिए दौड़ते कि इससे पहले आग की लपटे बगल मे ही स्थित ताजुद्दीन की दूसरी बुक स्टोर की भी दुकान को अपने आगोस मे ले लिया और देखते ही देखते दोनो दुकाने आग का गोला बन गयी। 

ग्रामीणों के तमाम प्रयासों के बाद भी काबू न मिलने पर पहुंची फायर विग्रेड की गाडी ने अथक प्रयास कर आग को बुझाया तब तक दुकान मे रखी डेढ़ लाख की नगदी सहित 4 फ्रिजर, बैटरा पैनल, 4 सीसीटीवी कैमरा, 1 एल सी डी, मोबाइल सहित जनरल स्टोर का सामान व बुक स्टोर की सामग्री जलकर राख हो गयी। आग में करीब 5 लाख रुपये का नुकसान होने का दावा किया जा रहा है।

Published : 
  • 23 February 2025, 5:09 PM IST