Bank Of Maharashtra Job: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नौकरी पाने का आसान मौका, अभी करें अप्लाई

बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 January 2025, 3:36 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने  बैंक मेंअधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (bankofmaharashtra.in.) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की तिथि
इच्छुक उम्मीदवार 17 फरवरी तक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के माध्यम से उम्मीदवारों के लिए 172 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

इन पदों पर होगी भर्तियां
इसमें जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर जैसे पद शामिल हैं।

पात्रता 
•    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास पदानुसार संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/इंजीनियरिंग डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री आदि होनी चाहिए।

आयु सीमा
•    अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 22 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
•    आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
चयन परीक्षा (यदि आवश्यक हो) और व्यक्तिगत साक्षात्कार/चर्चा के माध्यम से होगा। बैंक द्वारा उम्मीदवारों की योग्यता, उपयुक्तता/अनुभव आदि के संदर्भ में पात्र उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आवेदनों की प्रारंभिक जांच की जा सकती है।

अंतिम चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार/चर्चा में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। व्यक्तिगत साक्षात्कार 100 अंकों का होगा, जिसे पास करने के लिए कम से कम 50 अंक (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के मामले में 45) प्राप्त करने होंगे।

बैंक प्राप्त आवेदनों की संख्या के आधार पर चयन का तरीका बदलने का अधिकार रखता है।

आवेदन शुल्क
•    सामान्य (UR) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): ₹1180/-
•    SC/ST/PwBD: ₹118/-
•    फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे बताए चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं:
•    सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in. पर जाएं।
•    वेबसाइट के होम पेज पर करेंट ओपनिंग वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
•    इसके बाद आपको भर्ती से संबंधित Application Link पर क्लिक करना होगा।
•    अब वेबसाइट पर पंजीकरण करने के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
•    पंजीकरण होने के बाद लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
•    अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: