

बलरामपुर में यूपी स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट –
बलरामपुर: जनपद में शुक्रवार को मनाए जाने वाले यूपी दिवस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्ट्रेट परिसर में तीन बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यूपी दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के स्टाल दारा योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया की यूपी स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद स्तर के साथ साथ विकास खंड स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।
होगी लाइव स्ट्रीमिंग
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में तीन बजे से कार्यक्रम का शुभाराम होगा, जिसमें जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही राजधानी लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: