उत्तर प्रदेश में ISIS आतंकी युसूफ के घर पर पुलिस छापेमारी, बलरामपुर से तीन संदिगध हिरासत में, विस्फोटक बरामद
यूपी के बलरामपुर पहुंची दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एटीएस की संयुक्त टीम ने ISIS आतंकी अबू युसूफ के घर पर छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया। वहां कई विस्फोट भी बरामद किये गये। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किये गये ISIS आतंकी अबू युसूफ को लेकर दिल्ली पुलिस कल शाम ही उसके बलरामपुर स्थित गांव लेकर गयी थी। पुलिस द्वारा आतंकी के घर और आसपास छापेमारी की गयी और बम व विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई चीजें बरामद की गयी। इस केस में पुलिस द्वारा आतंकी अबू युसूफ के पिता समेत तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
यूपी के बलरामपुर में उतरौला स्थित गांव पहुंची दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और उत्तर प्रदेश के आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) की संयुक्त टीम ने आतंकी अबू युसूफ के पिता मोबिन, उसके चचेरे भाई फारुख और उसके दोस्त वसीम पुत्र नईम को हिरासत में लिया है। इन सभी से पुलिस की पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम द्वारा बलरामपुर जिले में उतरौला स्थित आतंकी के बध्या भैसाई गांव के घर पर भी छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां से ऐसी चीजें और विस्फोटक आदि बरामद किए, जिनका इस्तेमाल बम बनाने में किया जाता है। इनमें बारूद, बाल बेयरिंग और कई चीजें शामिल है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को आतंकी के घर से एक ऐसा जैकेट भी मिला है, जिसका इस्तेमाल सुसाइड बॉम्बर करते हैं। पुलिस द्वारा कुछ अन्य संदिग्धों का भी पता लगाया जा रहा है। साथ ही यूपी के कुछ अन्य स्थानों पर भी छापेमाली की जा रही है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा शनिवार तड़के गिरफ्तार किये गये ISIS आतंकी अबू युसूफ के कब्जे से दो IED और हथियार बरामद किये गये हैं। वह दिल्ली में किसी बड़े हमले की योजना बना रहा था। उसका एक साथी फरार बताया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा छापेमारी की जा रही है। इस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है।