उत्तर प्रदेश से जुड़े दिल्ली में गिरफ्तार ISIS के कुख्यात आतंकी अबू यूसुफ के तार, कई जगहों पर छापेमारी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा आज राजधानी में एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किये गये आईएसआईएस कुख्यात आतंकी के तार सीधे उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा आज राजधानी में एक एनकाउंटर के बाद गिरप्तार किये गये आईएसआईएस से जुड़े खूंखार आतंकी के तार सीधे-सीधे उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए बताये जाते हैं। इस आतंकवादी का नाम अबू यूसुफ है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले का रहने वाला है। उसका एक साथी आतंकी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
देश की राजधानी दिल्ली के धौला कुआं के पास से एनकाउंटर गिरफ्तार खूंखार आतंकी अबू यूसुफ पास से पुलिस ने दो आईईडी समेत कई हथियार बरामद किए गए। इस आतंकी के यूपी के बलरामपुर से कनेक्शन होने के कारण पुलिस टीम द्वारा बलरामपुर में भी छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आतंकी के संपर्क में रहने वाले लोगों का भी पता लगाया जायेगा और उनसे भी पूछताछ की जायेगी।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पुलिस द्वारा इस बात की भी जानकारी जुटाई जायेगी कि आखिर बलरामपुर का अबू यूसुफ कुख्यात आईएसआईएस के आतंकी नेटवर्क से जुड़ा कैसे। कहीं ऐसा तो नहीं कि वहां के कुछ और लोग भी यूसुफ की ही तरह इस आतंकी नेटवर्क से जुड़े हों। पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस मामले में अभी कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी द्वारा दिल्ली में किसी बड़े हमले को प्लान किया जा रहा था। आईएसआईएस के आतंकियों ने दिल्ली में लोन वुल्फ अटैक का प्लान बनाया था। इस हमले के तहत दिल्ली की किसी बड़ी शख्सियत को निशाना बनाया जाना था। इसी हमले को अंजाम दने के लिये आतंकी अबू युसूफ को आईएसआईएस द्वारा हर तरह के संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
जेवर गैंगरेप व मर्डर कांड में मुठभेड़ के बाद 4 आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आतंकी अबू युसूफ का एक साथी आतंकी फरार बताया जा रहा है और पुलिस द्वारा इस फरार आतंकी की तलाश की जा रही है। आतंकी अबू यूसुफ से भी पूछताछ की जा रही है। अभी तक उसके पास से 2 आईईडी और हथियार बरामद किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल देर रात अपना ऑपरेशन शुरू किया था, जो अभी तक जारी है।