दिल्ली में मुठभेड़ के बाद ISIS का कुख्यात आतंकी गिरफ्तार, बड़े हमले की योजना नाकाम, IED और हथियार बरामद

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धौला कुआं के पास आज एक एनकाउंटर के बाद आईएसआईएस से जुड़े एक खूंखार आतंकी को गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

दिल्ली पुलिस के कब्जे गिरफ्तार आतंकी
दिल्ली पुलिस के कब्जे गिरफ्तार आतंकी


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धौला कुआं के पास आज एक एनकाउंटर के बाद आईएसआईएस से जुड़े एक खूंखार आतंकी को अबू यूसुफ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकी के पास से पुलिस ने आईईडी समेत कई हथियार बरामद किए गए। स्पेशल सेल की टीम का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती है। 

मौके पर पहुंचे एनएसजी कमांडो और बम निरोधक दस्ता

अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी द्वारा दिल्ली में किसी बड़े हमले की योजना को प्लान किया जा रहा था। आईएसआईएस के आतंकियों ने दिल्ली में लोन वुल्फ अटैक का प्लान बनाया था। इस हमले के तहत दिल्ली की किसी बड़ी शख्सियत को निशाना बनाया जाना था।

यह भी पढ़ें | 15 अगस्त से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, ISIS का तीन लाख का इनामी आतंकी रिजवान गिरफ्तार

आतंकी की गिरफ्तारी के बाद स्पेशल टीम का सर्च ऑपरेशन जारी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया आईएसआईएस का आतंकी अबू युसूफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस की एक टीम द्वारा बलरामपुर में रेड की जा रही है। बताया जाता है कि अबू युसूफ का एक आतंकी साथी फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

पुलिस गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ में जुटी हुई है। आतंकियों की तलाश के लिये दिल्ली के धौला कुआं रिज रोड के आसापस, बुद्धा गार्डन समेत कई जगहों पर लगातार छापेमारी की रही है। इन आतंकियों ने दिल्ली में कई जगहों पर रैकी की थी, ताकि योजना के मुताबिक किसी आतंकी घटना को अंजाम दिया जा सके।
 

यह भी पढ़ें | Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार










संबंधित समाचार