दिल्ली में मुठभेड़ के बाद ISIS का कुख्यात आतंकी गिरफ्तार, बड़े हमले की योजना नाकाम, IED और हथियार बरामद

राजधानी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धौला कुआं के पास आज एक एनकाउंटर के बाद आईएसआईएस से जुड़े एक खूंखार आतंकी को गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2020, 10:46 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धौला कुआं के पास आज एक एनकाउंटर के बाद आईएसआईएस से जुड़े एक खूंखार आतंकी को अबू यूसुफ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकी के पास से पुलिस ने आईईडी समेत कई हथियार बरामद किए गए। स्पेशल सेल की टीम का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती है। 

मौके पर पहुंचे एनएसजी कमांडो और बम निरोधक दस्ता

अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी द्वारा दिल्ली में किसी बड़े हमले की योजना को प्लान किया जा रहा था। आईएसआईएस के आतंकियों ने दिल्ली में लोन वुल्फ अटैक का प्लान बनाया था। इस हमले के तहत दिल्ली की किसी बड़ी शख्सियत को निशाना बनाया जाना था।

आतंकी की गिरफ्तारी के बाद स्पेशल टीम का सर्च ऑपरेशन जारी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया आईएसआईएस का आतंकी अबू युसूफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस की एक टीम द्वारा बलरामपुर में रेड की जा रही है। बताया जाता है कि अबू युसूफ का एक आतंकी साथी फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

पुलिस गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ में जुटी हुई है। आतंकियों की तलाश के लिये दिल्ली के धौला कुआं रिज रोड के आसापस, बुद्धा गार्डन समेत कई जगहों पर लगातार छापेमारी की रही है। इन आतंकियों ने दिल्ली में कई जगहों पर रैकी की थी, ताकि योजना के मुताबिक किसी आतंकी घटना को अंजाम दिया जा सके।