

यूपी के बलरामपुर जिले में उतरौला थाने की पुलिस ने तीन शातिर चोरों की गिरफ्तारी की है। बड़ी बात यह है कि पकड़े गए चोरों में एक बाल अपचारी भी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिला से बड़ी खबर सामने आई है जहां जिला पुलिस ने एक किशोर अपराधी सहित तीन चतुर चोर को गिरफ्तार किया, जिनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुई। अपराधियों की पहचान अहमद रजा (24 वर्ष), ज्ञान प्रकाश कौशल (50 वर्ष) और एक बाल अपचारी के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि उतरौला पुलिस ने भ्रमण के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई है।
नम्रिता श्रीवास्तव ने आगे बताया कि थाना कोतवाली उतरौला के उप निरीक्षक सुरेश सिंह क्षेत्र भ्रमण पर थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि उतरौला गोंडा मार्ग पर भुजवनडीह जाने वाले मार्ग पर तीन लोग दो मोटर साइकिल के साथ खड़े है। पुलिस को आता देख मौके से खड़े लोग भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस टीम ने पकड़ा।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना अहमद रजा व ज्ञान प्रकाश बताया। जिनके साथ श्रीदत्तगंज थाने क्षेत्र का रहने वाला एक बाल अपचारी भी था। मोटर साइकिल के चेचिस नंबर से पुलिस ने पता किया कि अभियुक्तों के साथ मिली मोटर साइकिल चोरी की है। जिसका मुकदमा उतरौला कोतवाली में पंजीकृत है।
कबाड़ में बेचते थे पार्ट्स
पकड़े गए चोरों ने बताया कि वह मोटर साइकिल चुराने का काम करते है। अधिकतर चोरी के लिए वह ज्यादातर भीड़ भाड़ वाले स्थान को चुनते थे। एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि चोरों द्वारा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में रेकी की जाती थी। जब उन्हें यह तसल्ली होती थी कि वाहन स्वामी नहीं है तो वह मास्टर चाबी का प्रयोग करके वाहन चुरा ले जाते थे। पकड़े न जाए इसलिए यह पहले तो मोटर साइकिल को चुरा का छिपा देते थे। बाद में उसके पुर्जे पुर्जे को खोल कर ग्राहकों व कबाड़ की दुकान पर बेच देते थे।