Balrampur News: निफा ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 66 महादानियों ने दिया रक्त

डीएन ब्यूरो

बलिदान दिवस के अवसर पर शारदा पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 66 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए पराग बोस
रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए पराग बोस


बलरामपुरः शारदा पब्लिक स्कूल में भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के 94वें बलिदान दिवस पर निफा के बैनर तले रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 66 वीरों ने महादान किया।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक अग्रवाल ने बताया कि निफा द्वारा संवेदना 2 अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में 66 वीरों ने महादान किया। जिन्हें निफा व ब्लड बैंक द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया।

छह बार बना चुकी वर्ल्ड रिकॉर्ड 
प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक अग्रवाल ने बताया कि निफा छः बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली सामाजिक संस्था है। जिसके बैनर तले बलिदान दिवस पर संवेदना 2 के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था।

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

भव्य रहा उद्घाटन
शारदा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन समारोह पूर्वक हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार शुक्ला, पराग बोस प्रबन्धक शारदा पब्लिक स्कूल, आलोक अग्रवाल ने रिबन काट कर व मां सरस्वती के चित्र माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया।

66 महादानियों ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में जिले में ब्लड मैन के नाम से मशहूर आलोक अग्रवाल ने अपना 34 वाँ रक्तदान किया।  वहीं डाइनामाइट न्यूज़ के रिपोर्टर वैभव त्रिपाठी ने अपना 40 वाँ रक्तदान, अविनाश पांडेय ने 35 वाँ, तुलशीस दुबे ने 22वाँ, कुमार पीयूष ने 18वाँ रक्तदान किया। 

इसीक्रम में रवि गुप्ता, पराग बोस, कृष्णा बोस, विनीत सिंह, सुबोध मिश्रा, संदीप उपाध्याय, पंकज उपाध्याय, अक्षय शुक्ला, विनोद चौहान, महिमा, शीला, गौरी अग्रवाल, अनन्या राय, अंशिका अग्रवाल, अंजलि सहित 66 महादानियों ने रक्तदान किया।

यह भी पढ़ें | Balrampur News: बलरामपुर में एनएचएम कर्मियों में क्यों पनपा आक्रोश, जानिये पूरा अपडेट

अंतराष्ट्रीय स्तर पर होता है रक्तदान
निफा के जिला कॉर्डिनेटर संदीप उपाध्याय ने बताया कि हर वर्ष 23 मार्च को निफा द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। वहीं डॉ आकांक्षा शुक्ला ने उपस्थित लोगों को रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों का निवारण करते हुए लोगो को रक्त दान के लिए प्रेरित किया। 

इनका रहा विशेष योगदान
कार्यक्रम के सफल आयोजन में निफा के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय सहित डॉ आकांक्षा शुक्ला, डॉ एसपी विश्वकर्मा, सीपी श्रीवास्तव, अशोक पांडेय, अंजली सिंह, अभिषेक सिंह, दीपेंद्र सिंह, अखिलेश तिवारी, काउंसलर हिमांशु तिवारी व विकास, सुधांशु सहित शारदा पब्लिक स्कूल से प्रधानाचार्य सुदीपा बोस एवं शिक्षिकाओं एमन बानो, स्मृति, अर्पण, रिद्धिमा, शमा, मीनाक्षी का विशेष योगदान रहा।










संबंधित समाचार