बलरामपुर: टेंट व्यापारियों की बैठक में नये किराया मूल्य का हुआ निर्धारण

admin

बलरामपुर में टेंट व्यवसायी संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में टेंट व लाइट के सामानों के किराये की नई सूची, संगठन विस्तार और पदाधिकारियों के निर्वाचन को लेकर चर्चा की गई। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रताप मैरिज हाल में बैठक करते टेंट व्यापारी
प्रताप मैरिज हाल में बैठक करते टेंट व्यापारी


बलरामपुर: जिले में सोमवार को नगर के प्रताप मैरिज हॉल में टेंट व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वरिष्ठ टेंट व्यापारी अकील अहमद ने टेंट के सामानों की नया किराया सूची बनाने पर जोर देते हुए कहा कि टेंट व्यापारी कई सालों से पुराने किराये पर ही काम कर रहे हैं। हर वस्तु का मूल्य बढ़ रहा है इसलिए टेंट के सामानों का किराया भी बढ़ना चाहिए। इस दौरान बैठक में मौजूद टेंट व्यापारी कृष्णा मिश्रा, कल्लू बाबा, अनिल गुप्ता सहित तमाम व्यापारियों के समर्थन से किराये की नई सूची तैयार की गई। 

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बैठक में टेंट व्यापारी रवि गुप्ता ने कहा कि इस सूची को दो बार की आगामी बैठक में चर्चा के बाद जिले में सभी के समर्थन से लागू किया जाएगा। टेंट व्यापारी गुलाम अहमद व संजय पाण्डेय ने संगठन में अधिक से अधिक टेंट व्यापारियों को जोड़ने पर बल दिया। बैठक में मौजूद सभी व्यापारियों को अपने क्षेत्र में व्यापार से जुड़े लोगों से सम्पर्क कर  11 अगस्त को होने वाली आगामी बैठक में आमंत्रित करने के लिए कहा गया।

बैठक में व्यापारी शादाब व आनंद मोहन चौधरी ने पदाधिकारियों के चयन को लेकर कहा कि पहले संगठन में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़कर मजबूत किया जाये। इसके बाद ही पदाधिकारियों का चयन हो, जो संगठन के हित में काम करें।

टेंट व्यापारी डब्लू व शेर बहादुर साहू ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 03 से 06 अगस्त तक टेंट डेकोर एशिया के आकार 2024 का आयोजन, लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 01 से 03 सितम्बर तक टेंट कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर ऐशोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के द्वारा द्वितीय महाधिवेशन व वेडिंग एक्सपो 2024 का आयोजन और कानपुर के लाजपत भवन मोती सागर में 14 व 15 सितम्बर को शामियाना अमृत महोत्सव व 15वां प्रांतीय महाधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें  टेंट व्यवसाय से जुड़े अधिक से अधिक व्यापारी शामिल होकर व्यापार से जुड़ी नये-नये सामानों की जानकारी व खरीददारी कर सकते हैं। बैठक में टेंट व्यापारी हशमत, अबू जफर, हलीम, अंचल गुप्ता सहित तमाम व्यापारी शामिल थे।










संबंधित समाचार