Balrampur News: बलरामपुर में लगेगा तीन दिवसीय मेला, जानिये इसकी खास बातें

DN Bureau

बलरामपुर में तीन दिवसीय मेले के आयोजन की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

निरीक्षण करते डीएम व अन्य अधिकारी
निरीक्षण करते डीएम व अन्य अधिकारी


बलरामपुर: प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर जिले में 25 मार्च से तीन दिवसीय मेला लगाया जाएगा। इस दौरान विविध कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताया जाएगा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि सरकार के निर्देशन पर यूपी भारत का ग्रोथ इंजन थीम पर आधारित तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त , एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार , सीएमओ डॉ मुकेश रस्तोगी , जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम ने किया मेला स्थल का निरीक्षण

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने शनिवार को तीन दिवसीय मेले के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। बड़े परेड ग्राउंड में पहुंच कर डीएम ने अधिकारियों को मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के हिसाब से तैयारी करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर की बेटियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं, लाखों का बजट मंजूर

परियोजनाओं की बनेगी गैलरी

जिलाधिकारी ने जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले के सफल आयोजन की रणनीति बनाई। उन्होंने ने सभी अधिकारियों से अपने अपने विभागों के स्टाल लगाते हुए गैलरी बनाए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन छह सेशन आयोजित होगे जिनमें पोषण और स्वास्थ पर प्रतिदिन सेशन आयोजित किए जाएंगे।

पात्रों को मिलेगा प्रमाणपत्र

डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि तीन दिवसीय मेले में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के पात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें | Balrampur News: बलरामपुर में जोर पकड़ने लगी ये मांग, बन रही ये खास रणनीति

साथ ही बेहतर कृषि क्षेत्र उत्पादकता करने वाले किसानों, बेहतर कार्य करने वाली महिला प्रधान, युवा उद्यमियों, आशा सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री को सम्मानित किया जाएगा।

बच्चों के लिए भी मेले में होगा आकर्षण 

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि मेले में बच्चों और युवाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। सुबह 10 बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक आयोजित होने वाले इस मेले में क्विज प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। वहीं बच्चों के लिए फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा।










संबंधित समाचार