बलरामपुर: विकास महोत्सव में पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

डीएन ब्यूरो

सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर जिले में आयोजित हो रहे त्रिदिवसीय विकास महोत्सव में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को पहुंची। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

कार्यक्रम में मौजूद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
कार्यक्रम में मौजूद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल


बलरामपुर: बुधवार को जिले उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची। जिनका स्वागत राज्यमंत्री राकेश सचान ने किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बलरामपुर में प्रदेश सरकार के ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति‘‘ के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पहुंचकर कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस अवसर पर छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किया। दहेज प्रथा,बाल विवाह जैसे कुरीतियों पर नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम में सदर विधायक पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील,  डीएम पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, जिला अध्यक्ष भाजपा रवि मिश्रा, चेयरमैन नगर पालिका बलरामपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: जिले में पहुंचे गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष, महोत्सव का शुभारंभ

राज्यपाल ने स्टालों का किया निरीक्षण

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा विभिन्न विभागों की लगाई गई स्टॉल प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत जनता तक पहुंचे।

चेक का किया वितरण

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कार्यक्रम में आंगनबाड़ी संसाधन किट, भूमि पट्टा, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को चेक का वितरण किया। राज्यपाल द्वारा आयुष्मान कर्ड एवं टीवी मरीजों को सर्किट का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम , खादी ग्रामोद्योग कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: डीएम एसपी ने जांची मेला परिसर की व्यवस्थाएं, जाने कब से शुरू होगा मेला

स्वास्थ के प्रति रहे जागरूक

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों सहित सभी लोगों से अपने स्तर से शिक्षा, स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक करने को कहा। उन्होंने बाल विवाह ,दहेज प्रथा जैसे कुरीतियों पर भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि समाज में फैली ऐसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए सभी को संकल्प लेना चाहिए।










संबंधित समाचार