बलिया: गछिया बाबा गंगा घाट पर डूबी तीन लड़कियां , दो को नाविकों ने बचाया, तीसरी की तलाश जारी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया में गंगा नदी के गछिया बाबा घाट पर तीन लड़किया सोमवार शाम को नहाने के दौरान डूब गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गछिया बाबा गंगा घाट पर डूबी तीन लड़कियां
गछिया बाबा गंगा घाट पर डूबी तीन लड़कियां


बलिया: बिहार से बहन के घर विवाह समारोह में शामिल होने आयी तीन लड़कियां सोमवार की शाम नहाते समय गंगा नदी के गछिया बाबा घाट पर डूब गई। मौके पर मौजूद नाविकों ने नाविकों ने चंदा और मधु को बचा लिया, लेकिन रानी को नहीं बचा पाए। सूचना पर पहुंची लालगंज चौकी  पुलिस जाल लगवाकर शव को खोजने में जुट गई।

 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर कपूर दियर पंचायत के बिंद बस्ती निवासी  धनजी पासवान के छोटे लड़के की शादी 24 अप्रैल को है। जिसका तिलक 20 अप्रैल को सम्पन्न हो गया। शादी में भाग लेने धनजी के पुत्र विशाल पासवान की तीन सालिया क्रमशः कुमारी रानी 20 वर्ष, मधु 14 वर्ष  पुत्रीगण धनलाल पासवान व चचेरी बहन चंदा पुत्री जगजीवन पासवान 16 वर्ष बिहार राज्य के डुमरी गांव से आई थी। 

यह भी पढ़ें: गंगा में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत, घाट पर मची अफरा-तफरी 

तीनों बहनें सोमवार की शाम करीब चार बजे गंगा स्नान गाछिया बाबा घाट पर गई थी। जहां नहाते समय तीनों गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। वहां मौजूद लोगों की नजर डूबते लड़कियों पर पड़ी तो हो हल्ला मचाया।

हल्ला सुनकर वहां मौजूद नाव चलाने वाले मल्लाह राकेश बिंद, अखिलेश बिंद, प्रभु  बिंद लड़कियों को बचाने के लिए गंगा में कूद गए। नाविकों ने चंदा और मधु को बचा लिया, लेकिन रानी को नहीं बचा पाए। 

सूचना पर चौकी प्रभारी लालगंज जय प्रकाश अपने टीम संग पहुंच जाल लगवाकर छानबीन शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक छानबीन जारी था।










संबंधित समाचार