बलिया: स्नान करने गए दो किशोर नदी में डूबे, मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलिया में शिवपुर गंगा घाट पर स्नान करने गए दो किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दो किशोर नदी में डूबे
दो किशोर नदी में डूबे


बलिया: दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर गंगा घाट पर शनिवार को दो किशोर नहाते वक्त गहरे पानी में चले गए और डूब गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरों को निकालने के लिए जाल डलवाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद रेवती थाना क्षेत्र से गोताखोरों को बुलाकर किशोर की तलाश जारी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला दोकटी के शिवपुर गंगा घाट का है।

जानकारी के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रणवीर गुप्ता (15) पुत्र रामनारायण गुप्ता अपने परिवार व रिश्तेदार के साथ शनिवार  सुबह करीब आठ बजे गंगा स्नान करने शिवपुर घाट आया था। नदी के अंदर नहाने के लिए रणवीर उर्फ हैप्पी के अनिकेत (16) और रौनक (15) पुत्र राजेश गुप्ता एक साथ गए। नहाते-नहाते तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। 

परिजनों के शोरगुल सुन उपस्थित नाविकों ने अनिकेत और रौनक को बचा लिया, लेकिन रणवीर को नहीं बचा सके।
 

सूचना पर दोकटी प्रभारी थानाध्यक्ष जय प्रकाश पहुंचे और किशोर को ढूढने का प्रयास जारी किया।










संबंधित समाचार