बलिया: गंगा में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत, घाट पर मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश के बलिया में मुंडन संस्कार के लिए गए युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2024, 5:06 PM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद  में सोमवार को गंगा नदी में स्नान करते वक्त एक युवक डूब गया। जिसके बाद घाट पर चारों तरफ चीख पुकार मच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूरा मामला बलिया जनपद में हल्दी थाना के चैनछपरा गंगा घाट का है। जहां सोमवार की सुबह ओझवलिया निवासी गोलू पासवान अपने बड़े भाई अर्जुन पासवान के दो पुत्र बलवीर और कान्हा का मुण्डन संस्कार में शामिल होने के लिए गंगाघाट पर गया था।

मुण्डन संस्कार के दौरान स्नान करने के बाद गोलू पूजा करने के लिए लोटे में गंगा जल लाने दोबारा नदी में गया। नदी में उतरते ही उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। जिसके कारण गंगा में डूबने से उसकी मौत हो गई। 

इस घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई। घाट पर चारों तरफ चीख पुकार होने लगा। 

हादसे की सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस युवक की तलाश में जुट गई।