बलिया: करंट की चपेट में आयी पिकअप, बाल-बाल बचे चालक और सहयात्री

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक पिकअप बिजली के तारों की चपेट में आ गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 April 2024, 12:52 PM IST
google-preferred

बलिया: सहतवार थाना क्षेत्र के चितबिसांव में शनिवार शाम बिजली के तार की चपेट में आने से  पिकअप धू-धूकर जलकर गयी। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन पिकअप को नहीं बचा पाए। सूचना पर पहुंची फायरबिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया, वहीं ड्राईवर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार चितबिसांव  निवासी अखिलेश सैनी पुत्र महेश सैनी अपनी पिकअप पर कन्डा, अनाज, भूसा लेकर गांव के ही सुरेन्द्र खरवार के साथ ‌उनकी बहन के यहां पहुँचाने मुड़ाडीह जा रहा था। जहां तीन चार दिन पहले लगी आग में सब कुछ तबाह हो चुका है। पिकअप अभी टीएस बन्धे पर पहुँची ही थी कि अचानक बिजली को तारों की चपेट में आ गया। जिससे पिकअप  गाड़ी व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। 

यह भी पढ़ें: देवरिया में बिजली का करंट लगने से युवक की मौत

आग लगने के बाद किसी तरह कूदकर अखिलेश व सुरेन्द्र ने अपनी जान बचाई। 

सुरेन्द्र खरवार अपनी बहन की मदद के लिए पिकअप से राशन लेकर मुड़ाडीह जा रहा था । अपने सामने अपनी बहन की मदद के लिए ले जा रहे समान को जलते पीड़ित के आंखो में आंसू निकल गए।

Published : 
  • 14 April 2024, 12:52 PM IST