बलिया: लड़कियों पर फब्तियां कसना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

बलिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर महिला सशक्तिकरण अभियान के क्रम में दोकटी पुलिस ने शुक्रवार को सोनिया मोड़ के पास से दो मनबढ़ युवकों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आरोपी


बलिया: (Ballia) पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर (SP Vikrant Veer) के निर्देश पर महिला सशक्तिकरण अभियान (Women Empowerment Campaign) के क्रम में दोकटी पुलिस (Dokati Police) ने शुक्रवार को सोनिया मोड़ के पास से दो मनबढ़ युवकों (Unruly Youths) को गिरफ्तार (Arrested) किया। वही उनके कब्जे से एक बुलेट बरामद किया। अभियुक्तों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कृष्णा कुमार यादव पुत्र रामायन यादव निवासी योगेन्द्र का मठिया थाना बैरिया जनपद बलिया व मोनू कुमार मौर्य पुत्र स्व विश्वकर्मा मौर्य निवासी दोकटी थाना दोकटी जनपद निवासी बलिया के रुप में हुई हैं।  

छात्रा ने बताई आपबीती 

पुलिस के अनुसार 12 सितंबर को थाना दोकटी पर एक छात्रा ने प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया कि वह नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर भोजापुर-बैरिया बलिया में पढ़ती है। वह साइकिल से स्कूल जाती है और वहां से ट्यूशन के लिए रुद्रा कोचिंग सेन्टर में जाती है। जहां से शाम पांच बजे के बाद वापस घर लालगंज बैरिया मार्ग से आ रही थी। जैसे ही वह कस्तुरबा विद्यालय के पास स्थित पानी टंकी के सामने पहुँची कि सामने से बुलेट पर सवार दो लड़के हमें रोक कर हमारे साथ छेड़खानी करने लगे। मेरे मना करने पर कागज पर एक मोबाइल नम्बर लिखकर मेरे ऊपर फेक दिए और गन्दी गन्दी गाली देते उस मोबाइल नंबर पर बात करने को कहा। नहीं बात करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए चले गए।

पुलिस ने किया गिरफ्तार 

जिसके बाद पुलिस ने तत्काल धारा 74/352/351(3) बीएनएस व 9G/10 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। वही उनके पास से एक बुलेट बरामद किया।










संबंधित समाचार