बलिया: मांस से भरी बोरी, धारदार हथियार और बंदूक मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में मांस की तस्करी करने वाले एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मांस से भरी बोरी, धारदार हथियार और बंदूक मिलने से हड़कंप
मांस से भरी बोरी, धारदार हथियार और बंदूक मिलने से हड़कंप


बलिया: जनपद के मनियर-बलिया मार्ग के किनारे एक युवक को बुधवार को ग्रामीणों ने मांस की बोरी के साथ पकड़ लिया। भारी मात्रा में मांस मिलने से हड़कंप मच गया। युवक के पास से  धारदार हथियार व दो नाली बंदूक भी बरामद की गई। ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पकड़े गये युवक की पहचान मोहम्मद इसरार पुत्र स्वर्गीय शेख सुबहानी निवासी रामपुर दक्षिण थाना मनियर जनपद बलिया के रूप में की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक और सामान को लेकर थाने आई जहां पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें | बलिया: गंदगी रोक रही छात्रों और लोगों की राह, स्कूल के सामने का ये मंजर देख हर कोई दंग

जानकारी के मुताबिक पकड़ा गये युवक ने जैसे ही रामपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर बिना नंबर की मोपेड गाड़ी को मोड़ा, वैसे ही मांस लदी बोरी, दो नाली बंदूक तथा धारदार हथियार सहित मोपेड खाई में पलट गई। 

बताया जा रहा है कि युवक का पीछा चार युवक जयनगर पर्वतपुर निवासी दो बाइक से कर रहे थे‌। उन युवकों पर मोहम्मद इसरार ने धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की। तब तक आसपास के लोग जुट गए। उसकी बाइक पर मांस का बड़े-बड़े पीस देखकर लोग हैरत में पड़ गए। साथ ही बाइक पर बोरे में रखी दो नाली बंदूक भी पाई गई। 

यह भी पढ़ें | 11 लाख के गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मनियर पुलिस को दी। मौके पर दल बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने मोहम्मद इसरार को हिरासत में लिया तथा दोनाली बंदूक ,मोपेड गाड़ी, धारदार हथियार व मांस की बोरी सहित अन्य सामान अपने साथ लेकर थाने पर गए। 

मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने बताया की मांस एवं हथियार के साथ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इसरार पुत्र स्वर्गीय शेख सुबहानी है, जो मनियर थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण का निवासी है। इस मामले में जांच पड़ताल चल रही है।










संबंधित समाचार