बलिया: दो हजार से अधिक लाइसेंसी शस्त्र जमा, जानिये असलहा धारकों की हैरान करने वाली संख्या

लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के मद्देनजर बलिया जनपद में अब तक दो हजार से अधिक लाइसेंसी शस्त्र जमा करा दिये गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 March 2024, 6:11 PM IST
google-preferred

बलिया: लोक सभा चुनाव के ऐलान के बाद लागू ई आचार संहिता के बीच अब तक जनपद में कुल 2000 से अधिक लाइसेंसी असलहों को जमा करा दिया गया है। यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। जनपद में साढ़े नौ हजार के करीब लाइसेंसी असलहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक देव् रंजन वर्मा ने बुधवार को बांसडीह में बताया कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर लागू हुए आचार संहिता के बाद अब तक पूरे जनपद में कुल 2000 से अधिक लाइसेंसी असलहों को जमा कराया गया। इसके साथ ही लाइसेंसी असलहों को जमा करने की प्रक्रिया चल रही है।
 
एसपी ने बताया कि पूरे जनपद में साढ़े नौ हजार के करीब लाइसेंसी असलहे हैं। सभी असलाहों को चुनाव से पहले जमा कर लिया जाएगा। साथ ही लोक सभा चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा। चुनाव को लेकर सारी तैयारियां की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति चुनाव के दौरान आरजकता फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव को लेकर किसी भी कर्मचारी की लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Published : 
  • 20 March 2024, 6:11 PM IST