Ballia: बलिया में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों की मौत, दो की स्थिति गंभीर, जानिये कैसे हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में बाइक सवार दो परीक्षार्थियों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: जनपद बलिया में बांसडीह थाना क्षेत्र के सहतवार मुख्य मार्ग पर भयानक सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो परीक्षार्थियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों की स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, युवक की दर्दनाक मौत
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: बलिया में भीषण सड़क हादसा, तीन खलासियों की दर्दनाक मौत
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना बांसडीह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जितौरा के पास की है।
जानकारी के अनुसार डुमरिया निवासी मंशा गुप्ता (17) मोटरसाइकिल चालक आकाश यादव के साथ बांसडीह स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में बोर्ड की परीक्षा देने आ रही थी। उसी मोटरसाइकिल पर अभिजीत यादव निवासी दराव अपने मामा के गांव डुमरिया से वापस घर आ रहे थे। वहीं मनीषा गुप्ता पुत्री अभय गुप्ता निवासी डुमरिया भी अपनी बहन के साथ बांसडीह आ रही थी। ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, 21 जख्मी 21
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत
इसी दौरान जितौरा के पास बांसडीह के तरफ से आ रहा बालू से लदा ट्रक की मोटरसाइकिल से भिडंत हो गई। ट्रक की चपेट में आने से मनसा गुप्ता और आकाश यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।
इस घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने घायलों को सीएचसी बांसडीह लाया गया, जहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकत्सालय भेज दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।