Road Accident in UP: यूपी में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों की मौत, कार चकनाचूर

उत्तर प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा एक तेज रफ्तार कार के कंटेनर ट्रक से टकराने के कारण हुआ। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 February 2022, 12:08 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। लखनऊ अयोध्या राजमार्ग पर बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा एक तेज रफ्तार कार के कंटेनर ट्रक से टकराने के कारण हुआ। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 

बारांबकी के एएसपी पुरेंदु सिंह के मुताबिक मृतकों में एक दंपत्ति और उनके दो बच्चे भी शामिल हैं। यह परिवार अयोध्या से अहमदाबाद (गुजरात) जा रहा था। लेकिन उनकी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई। 

यह हादसा इतना भीषण था कि ट्रक से टकराकर कार के परखच्चे उड़ गये। सभी कार सवारों की मौत हो गई। 

यह हादसा बाराबंकी जनपद में राम स्नेही घाट के राजमार्ग पर नारायणपुर के पास हुआ। सभी मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। 

No related posts found.