Road Accident In Rajasthan: दो कारों की टक्कर में छह लोगों की मौत, पांच अन्य लोग घायल

राजस्थान के सीकर जिले में दो कारों की भिड़ंत में छह लोगो की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2024, 12:20 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के सीकर जिले में रविवार शाम दो कारों की भिड़ंत में छह लोगो की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपनिरीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीकर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जा रही एक कार डिवाइडर तोड़ कर सड़क की दूसरी तरफ एक अन्य कार से टकरा गई, जिससे छह लोगो की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान केसरी देवी (30), यतिका गुर्जर (9), मूलचंद जाट (बोलेरो चालक), सरिता गुर्जर, रणवीर सिंह राजपूत, सुरेंद्र भूरिया के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि पांच में से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें जयपुर स्थानांतरित किया गया जबकि दो घायलों का उपचार सीकर के जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जायेगा।

पुलिस ने बताया कि सीकर से लक्ष्मणगढ़ जा रही अर्टिगा कार का टायर फट जाने के बाद कार डिवाइडर से टकरा कर लक्ष्मणगढ़ से सीकर की ओर आ रही एक बोलेरो कार पर जा गिरी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।