बलिया: मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित, हंगामे के बाद आई नई मूर्ति

बलिया जिला चिकित्सालय परिसर के ट्रामा सेंटर के पश्चिम स्थित मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को एक अर्द्ध विक्षिप्त युवक ने खंडित कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 October 2024, 9:42 AM IST
google-preferred

बलिया: (Ballia) जिला चिकित्सालय (District Hospital) परिसर के ट्रामा सेंटर (Trauma Centre) के पश्चिम स्थित मंदिर (Temple) में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा (Idol) को एक अर्द्ध विक्षिप्त युवक (Insane Young Man) ने खंडित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस (Police) बल मौके पर पहुंच गई। आक्रोशित लोगों को पुलिस ने समझा कर शांत करवाया और त्वरित दूसरी प्रतिमा (New Idol) मंगवा दिया। जिसे विद्वान पंडितों द्वारा शनिवार की सुबह वैदिक मंत्रोच्चार संग स्थापित की जाएगी।

विक्षिप्त युवक ने की मूर्ति खंडित

मां दुर्गा मंदिर के पुजारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम प्रतिदिन की भांति मंदिर में पूजा व आरती की तैयारी चल रही थी। इसी बीच एक अर्द्ध विक्षिप्त युवक ने आकर मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने तत्काल कही से नई प्रतिमा मंगवाकर मंदिर पर रखवा दिया।  जिसके बाद लोग शांत हुए।

युवक गिरफ्तार

वही अर्द्ध विक्षिप्त को पुलिस गिरफ्तार कर थाने लेकर चली गई। इस बाबत शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल स्थित मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित होने की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पहुँच लोगों से बातचीत कर नई दूसरी प्रतिमा मंगवा दी गई है। वही अर्द्ध विक्षिप्त को हिरासत में ले लिया गया है।

Published : 
  • 19 October 2024, 9:42 AM IST

Advertisement
Advertisement