Ganesh Chaturthi: धूमधाम और कड़ी सुरक्षा के बीच सिसवा में हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
महराजगंज में गणेश चतुर्थी का समापन बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक तरीके से हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, सोमवार की शाम को नगर में स्थापित लगभग एक दर्जन गणेश प्रतिमाओं को बीजापार स्थित खेखड़ा नाले में विसर्जित किया गया। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए, उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और पालकियों में सजाकर नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।