Ganesh Chaturthi: धूमधाम और कड़ी सुरक्षा के बीच सिसवा में हुआ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

महराजगंज में गणेश चतुर्थी का समापन बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक तरीके से हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, सोमवार की शाम को नगर में स्थापित लगभग एक दर्जन गणेश प्रतिमाओं को बीजापार स्थित खेखड़ा नाले में विसर्जित किया गया। ​गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए, उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और पालकियों में सजाकर नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 1 September 2025, 9:12 PM IST
google-preferred

Maharajganj: सिसवा में इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी का समापन बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक तरीके से हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, सोमवार की शाम को नगर में स्थापित लगभग एक दर्जन गणेश प्रतिमाओं को बीजापार स्थित खेखड़ा नाले में विसर्जित किया गया। ​गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए, उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और पालकियों में सजाकर नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा के दौरान "गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ" के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा। इस भावुक क्षण में, घरों की छतों और सड़कों पर खड़े श्रद्धालुओं की आँखें नम हो गईं। ​सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच, दोपहर 3 बजे से ही सभी गणेश प्रतिमाएं इस्टेट परिसर में लाई गईं। पुलिस प्रशासन ने पहले से निर्धारित नंबरों के आधार पर प्रतिमाओं को आगे बढ़ने दिया।

शोभायात्रा में सबसे आगे हिन्दू कल्याण मंच श्री गणेश पूजा समिति की प्रतिमा रही, जिसके बाद रामजानकी मंदिर, अमरपुरवा, नौका टोला और गोपालनगर जैसे विभिन्न पंडालों की प्रतिमाएं शामिल हुईं।

किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए, नगर के चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था जुलुस को शांति पूर्वक गंतव्य तक पहुंचाने तथा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एसडीएम निचलौल सिद्धार्थ गुप्ता, सीओ निचलौल शिव प्रताप सिंह, बीडीओ सिसवा अर्जुन चौधरी, नपा सिसवा ईओ प्रियंका मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोठीभार धर्मेंद्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज सहित कोतवाली ठूठीबारी, परसा मलिक व महिला उपनिरीक्षक सहित पुरुष व महिला कांस्टेबल व एक प्लाटून पीएसी बल के जवान नगर के चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 1 September 2025, 9:12 PM IST