बलिया: कृषक प्रशिक्षण के लिये 37 किसानों को भेजा गया बिहार, जानिये इसके फायदे

बलिया जनपद के 34 किसानों को राज्य के बाहर प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए भेजा बिहार भेजा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 February 2024, 11:31 AM IST
google-preferred

बलिया: सबमिशन आन एग्रीकल्चरल आत्मा योजना के अंतर्गत जनपद के किसानों को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। किसानों का यह सात दिवसीय प्रशिक्षण 25 फरवरी से 2 मार्च 2024 तक केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा समस्तीपुर, बिहार में होगा।

यह भी पढ़ें: गेहूं खरीद से पहले प्रशिक्षण कार्यशाला में ADM पंकज वर्मा दिखे सख्त, कहा- शिकायत मिली तो केंद्र प्रभारी के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जनपद के प्रत्येक विकासखंड से दो-दो कृषकों को कृषि भवन, बलिया से भेजा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के अध्यक्ष संतोष पांडेय एवं उपाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने किसानों की बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 

किसान मोर्चा के अध्यक्ष संतोष पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण में कृषि विविधीकरण, जैविक खेती श्री अन्न मोटा अनाज बाजरा, रागी, ज्वार, जौ, कुटकी या कोदो, मक्का, कंगनी आदि पर चर्चा एवं कृषकों को जायद फसलों की बुवाई हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: महराजगंज के किसान के बेटे की कहानी: विदेश से पढ़ाई के बाद अब भारत में बनेगा डाक्टर 

इसके अलावा मत्स्य पालन, पशुपालन प्रबंधन, जायद के प्रमुख फसलों की बुवाई से संबंधित खेती के गुण सिखाए जाएंगे। 

कृषक प्रशिक्षण में जनपद से कुल 34 कृषकों को राज्य के बाहर प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए भेजा गया है।

Published : 
  • 25 February 2024, 11:31 AM IST

Advertisement
Advertisement