बलिया: बेटे को लेने गये वृद्ध की बाइक की चपेट में आने से मौत

बलिया के रसड़ा कस्बा के भगत सिंह तिराहे के समीप शुक्रवार की देर रात बाइक के टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 July 2024, 9:47 PM IST
google-preferred

बलिया: रसड़ा कस्बा के भगत सिंह तिराहे के समीप शुक्रवार की देर रात बाइक के टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की भेज दिया। वही बाइक सवार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

मिली जानकारी के अनुसार रसड़ा कस्बा के पूरब मोहल्ला नई मस्जिद वार्ड नंबर 15 निवासी जलालुद्दीन शाह 60 वर्ष शुक्रवार की रात करीब दो बजे अपने घर से निकलकर भगत सिंह तिराहे पर आजमगढ़ से बस से आ रहे अपने पुत्र मोहम्मद शाबीर को लाने गया। जहां तेजगति से बाइक सवार ने वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आसपास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक सवार युवक के इलाज के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति फरार हो गया।

Published : 
  • 6 July 2024, 9:47 PM IST

Advertisement
Advertisement