Ballia Accident: डिवाइडर से टकराने से तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के बलिया में तीन बाइक सवार डिवाइडर से टकराने के कारण सड़क हादसे का शिकार हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
बलिया: शहर के कोतवाली क्षेत्र में स्थित जलालपुर सुरेश होटल के पास एक निर्माणाधीन डिवाइडर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें |
Ballia Accident: तेज रफ्तार पिकअप ने बच्ची को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-31 किया जाम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक पर सवार तीन युवक डिवाइडर से टकरा गए। घायल युवकों को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। जबकि दो अन्य का इलाज अस्पताल में जारी है।
घायलों की पहचान
यह भी पढ़ें |
Ballia में अपराधियों और तस्करों पर शिकंजा, नवागत एसपी का एक्शन प्लान
घायलों की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के बहेरी निवासी समीर खान (18 वर्ष), आमिर खान (22 वर्ष) और उमरगंज निवासी फरहान अहमद (31 वर्ष) के रूप में हुई है।
ये सभी युवक माल्देपुर से कदम चौराहा तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान बनी डिवाइडर से टकरा गए। सड़क के बीच डिवाइडर निर्माणाधीन होने के कारण बाइक सवार युवकों के लिए यह दुर्घटना घटित हुई।