बलिया: नगर के 8 चौराहों पर लगाए गए 32 सीसीटीवी कैमरे, यातायात विभाग करेगा मॉनिटरिंग

उत्तर प्रदेश के बलिया में नगर के आठ चौराहों पर 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 May 2024, 4:29 PM IST
google-preferred

बलिया: यातायात विभाग द्वारा नगर में यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने, जाम से मुक्त करने और अपराध तथा अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से नगर के आठ चौराहों पर 15 लाख रुपए की लागत से 32 कैमरे लगवाए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इन कैमरों की मॉनिटरिंग यातायात कार्यालय से की जा रही है। इसके अलावा बिहार एवं यूपी के बॉर्डर स्थित भरौली गोलंबर पर भी तीन सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। जबकि एक कैमरा लगवाना अभी बाकी है।

इन सीसीटीवी कैमरों के जरिए जहां नगर में जाम लग रहा है वहां यातायात विभाग को फोर्स भेज कर यातायात व्यवस्था संचालित करने में सहूलियत मिलेगी।  

नगर के कुंवर सिंह चौराहे पर चार, टीडी कॉलेज चौराहे पर चार, चिंटू पांडेय चौराहे पर चार, विजईपुर तिराहे पर चार, विष्णु धर्मशाला चौराहे पर चार, विशुनीपुर चौराहे पर चार, रेलवे स्टेशन चौराहे पर चार, सतीश चंद्र कॉलेज माल गोदाम चौराहे पर चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

इन सीसी टीवी कैमरों की मदद से बाइक चोरी, लूट, छिनैती, चेन स्नेचिंग व अपराध आदि पर भी यातायात विभाग की नजर रहेगी। इससे अपराधियों को  पकड़ने में भी पुलिस को काफी मदद मिलेगी। 

Published :