महराजगंज: विकास भवन में लगे सीसी टीवी कैमरों ने तोड़ा दम, साजिश या खराबी..जांच जरूरी
किसी भी जिले का विकास भवन उस जनपद के लिये अति महत्वपूर्ण कार्यालय होता है, जहां से विकास की योजनाएं धरातल पर उतरती है। इस नाते विकास भवन इन योजनाओं पर नजर भी रखता है, लेकिन यदि विकास भवन में ही कोई योजना सुचारू रूप से न चले तो? एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..