महराजगंज: विकास भवन में लगे सीसी टीवी कैमरों ने तोड़ा दम, साजिश या खराबी..जांच जरूरी

किसी भी जिले का विकास भवन उस जनपद के लिये अति महत्वपूर्ण कार्यालय होता है, जहां से विकास की योजनाएं धरातल पर उतरती है। इस नाते विकास भवन इन योजनाओं पर नजर भी रखता है, लेकिन यदि विकास भवन में ही कोई योजना सुचारू रूप से न चले तो? एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 July 2018, 7:38 PM IST
google-preferred

महराजगंज: शासन स्तर से सभी विभागों के कार्यों में पारदर्शिता बरतने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने का प्रावधान है। इसके तहत जिले के विकास भवन में भी जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये। लेकिन इसे अधिकारियों की लापरवाही समझें या फिर किसी की साजिश की नतीजा..कि अब विकास भवन के सीसीटीवी कैमरों ने भी देखना ही बंद कर दिया है। मतलब कि सभी सीसीटीवी कैमरे खराब हो चुके हैं।

किसी जिले कि विकास की रीढ़ समझे जाने वाले विकास भवन में ही जब ऐसा हाल हो तो अन्य कार्यालयों के हाल क्या होंगे, इसका अंदाजा हर कोई लगा सकता है। 

विकास भवन में लगाये गये कैमरे शुरुआती दौर में सुचारु रूप से संचालित हो रहे थे, जिससे विभागों में हड़कंप भी मचा रहा। अधिकारी व कर्मी कैमरे के डर से अपने उत्तरदायित्वों का बखूबी निर्वहन भी कर रहे थे और जरुरतमंद लोगों की बातों की सुनवाई भी सही ढंग से होने लगी। लेकिन वक्त बीतने के साथ ही धीरे-धीरे करके यहाँ लगे कैमरे ख़राब होते गये और आज आलम यह है कि यहां कोई भी कैमरा सहीं ढ़ंग से काम नहीं कर रहा है। 

सूत्रों की माने तो यह कैमरे ख़राब नहीं हुए, बल्कि इन्हें जानबूझकर ख़राब कराया गया। ताकि काम के प्रति लापरवाह कर्मचारियों को आजादी मिल सके। इसके अलावा इनके ख़राब कराए जाने में अन्य कोई राज भी छुपा हुआ हो सकता है, जो जांच का विषय है।

विकास भवन जैसे भारी-भरकम कार्यालय में कैमरों (उपर वाले) के काम न करने की बातें हजम नहीं होती। सवाल उठता है कि सभी विकास योजनाओं पर नजर रखने वाले इस कार्यालय पर कैमरों के अभाव में अब कौन नजर रखेगा? कहीं इसी नजर से बचने के लिये इन कैमरों को खराब तो नहीं किया गया?

अक्सर चोरी होती हैं मोटरसाइकिलें 

विकास भवन में जिस समय सीसीटीवी कैमरे सही तरीके से काम कर रहे थे, उस वक्त वहां चोरी की घटनाओं पर काफी अंकुश लग गया था। लेकिन अब एक बार फिर से वहां चोरी की वारदातें बढ़ गयी है। विकास भवन के परिसर से बाइकें अक्सर चोरी होती रहती है। कैमरों के काम न करने से चोरों के हौसलें फिर बुलंद हो गये हैं। चोरी की वारदातों से लोगों में भारी भय है और सुवाई के लिये कोई तैयार नहीं है। 

Published : 

No related posts found.