आजमगढ़: कार और ट्रक की भिड़ंत में चार लोगों की मौत, तीन घायल

आजमगढ़ में एक भयानक सड़क हादसा हुआ जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कैसे हुआ यह दर्दनाक सड़क हादसा…

Updated : 22 October 2018, 2:41 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में 4 नेपाली नागरिकों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये हैं। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रजादेपुर गांव के पास आर्टिका कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई।

 

यह टक्कर इतना जोरदार था कि आर्टिका कार के परखच्चे उड़ गये। घायल दोनों महिलाओ की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज अस्पताल में जारी है। मरने वाले सभी एक ही परिवार के नेपाली नागरिक है। जो काठमांडू से वाराणसी बाबतपुर  जा रहे थे, इसी दौरान यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। 

इस घटना के बाद घायल ड्राइवर का कहना है कि उसे कुछ भी याद नहीं है कि यह घटना कैसे घटी, यहां तक उसे ये भी याद नहीं है कि गाड़ी में कितने लोग सवार थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की छानबीन में जुट गई है 

No related posts found.