Azamgarh Accident: स्कूली गाड़ी और कार में भिड़ंत, कई बच्चे घायल
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में सोमवार को एक बोलेरो और कार की टक्कर हो गई, जिसमें कई स्कूली बच्चों समेत वाहन चालक घायल हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए। यह घटना जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर स्थित जीवली पेट्रोल पंप के पास हुई।
बोलेरो और स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महाजन चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल की एक बोलेरो 12 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो और स्विफ्ट डिजायर कार में टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें |
UP News: आजमगढ़ के सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, अपनों ने ही उतारा मौत के घाट
बच्चों को इलाज के भेजा गया जौनपुर
इस हादसे में कक्षा 6 के छात्र राजवंत, कक्षा 8 की एंजल, कक्षा 4 की पीहू सहित कई छात्र और बोलेरो चालक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बोलेरो से निकाला गया। स्कूल प्रबंधक ने तत्काल दूसरा वाहन मंगाया और बच्चों को इलाज के लिए जौनपुर भेजा। इस हादसे में एक बच्चे का पैर के टूटने की भी खबर है।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
यह भी पढ़ें |
Video: वाराणसी में बीच सड़क पर लोगों ने की पुलिस अधिकारी की पिटाई, वीडियो वायरल
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को थाने लाकर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल कर रहे हैं। बोलेरो चालक जिसमें बच्चे सवार थे, पीछे से कार को टक्कर मारा है। अभी तक किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।