अयोध्या: पुलिस ने ढाबा संचालक संग महिला को किया गिरफ्तार, आधा दर्जन फरार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पुलिस ने ढाबा संचालक संग महिला को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ढाबा संचालक संग महिला गिरफ्तार
ढाबा संचालक संग महिला गिरफ्तार


अयोध्या: जनपद की रौनाही थाना क्षेत्र पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे चल रहे एक ढाबे पर संदिग्ध गतिविधि की सूचना पाकर मौके पर छापा मारा। पुलिस ने छापे के दौरान कथित गोरखधंधे का खुलासा करते हुए एक महिला सहित दो को धर दबोचा । इस बीच संदिग्ध गतिविधि में लिप्त लगभग आधा दर्जन महिला पुरुष मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने छापे में पकड़े गए आरोपी की पहचान ढाबा संचालक जनार्दन सिंह निवासी रौनाही थाना व कोहिनूर पत्नी स्वर्गीय सिराज अहमद थाना मवई जनपद अयोध्या के रूप में की है।

यह भी पढ़ें | Crime In UP: धर्मस्थल के पास नारेबाजी करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया 11 को गिरफ्तार

पुलिस चौकी सत्तीचौरा प्रभारी गोविंद अग्रवाल ने बताया कि दोनों की मिलीभगत से कुछ गोरखधंधा लंबे समय से चलाया जा रहा था। 
पुलिस ने बताया कि ढाबा संचालक पहले भी गैर कानूनी अपराधों में लिप्त रहा है। हाल ही में पुलिस द्वारा उसे जेल भेजा जा चुका है। पकड़े गये आरोपियों से गहन पूछताछ कर अन्य शामिल लोगों की तलाश की जा रही है। ढाबे की आड़ में इस तरह का कारोबार करने वाले ढाबों पर पुलिस की निगाह है। 

थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि चौकी क्षेत्र से पकड़ी गयी महिला और ढाबा संचालक को शांतिभंग की धारा में जेल चालान जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें | UP: पुलिस ने कॉल गर्ल रैकेट का किया भंडाफोड़.. ब्लैकमेल के आरोप में एक महिला समेत तीन गिरफ्तार










संबंधित समाचार