अयोध्‍या: CBI की कार्रवाई से मचा हड़कंप, कैंटोनमेंट बोर्ड का कर्मचारी रिश्वत लेते ग‍िरफ्तार

डीएन ब्यूरो

अयोध्‍या में सीबीआई ने मंगलवार को कैंटबोर्ड के कर्मचारी विजय कुमार को अनुमति पत्र बनाने के बदले घूस लेते रंगे हाथों दबोचा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


अयोध्या: (Ayodhya) जनपद में सीबीआई (CBI) ने मंगलवार को कैंटबोर्ड (Cantboard) के कर्मचारी विजय कुमार को अनुमति पत्र बनाने के बदले घूस लेते रंगे हाथों (Red Handed) दबोचा था। व‍िजय मेट के पद पर नियुक्त है। सीबीआई छापेमारी बुधवार को भी जारी है। सीबीआई की टीम कैंटोनमेंट बोर्ड के जेई अमित के घर पर मौजूद है। जेई के आवास पर कागजात खंगाले जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीबीआई रेड के दौरान स्थानीय लोगों ने पूर्व सीईओ यशपाल सिंह (Former CEO Yashpal Singh) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा क‍ि कैंटोनमेंट बोर्ड में रह रहे लोगों के जर्जर मकान को मरम्मत करने के लिए सीईओ यशपाल सिंह ने दो-दो लाख रुपये मांगे थे। ज‍िन लोगों ने रुपये द‍िए उनके मकान बन रहे, जिन्होंने नहीं दिए उनके मकान पर ताला लग गया।

ठेकेदार से मांगी थी 15 हजार रुपये की घूस

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: अयोध्या में ADM लॉ एंड ऑर्डर की संदिग्ध मौत, कमरे में मिले मृत

मैनपुरी के एक ठेकेदार ने 1.35 लाख रुपये की लकड़ी खरीदी थी। इसके लिए कैंटबोर्ड से अनुमति पत्र की आवश्यकता थी। इस अभिलेख को बनाने के लिए विजय ने 15 हजार रुपये की घूस मांगी थी। बात में बात 10 हजार पर तय हुई, लेकिन ठेकेदार ने कर्मचारी के विरुद्ध सीबीआई से शिकायत कर दी।

CBI ने कर्मचारी को रंगे हाथों दबोचा 

सीबीआई की टीम मंगलवार को अयोध्‍या पहुंची और कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ ल‍िया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी सीबीआई के कैंटबोर्ड ऑफिस में कार्रवाई की पुष्टि की है। बता दें, पिछले महीने सीबीआई ने यहां छापेमारी की थी। कैंटबोर्ड ऑफिस में टेंडर को लेकर हुई अनियमितता का वह मामला था, जिसकी जांच अभी भी सीबीआई कर रही है।

यह भी पढ़ें | Delhi Horror: पड़ोसी बना हैवान, दुष्कर्म के विरोध में महिला को मारे 25 चाकू

मामले में वादी तिलकराम के अधिवक्ता कृष्ण कुमार पटेल के अनुसार घटना चार माह पूर्व 22 जून की सोहावल तहसील की है। वादी के गांव के ही अभय यादव ने फैक्ट्री के लिए भूमि तलाश रहे कमल आकाश व प्रिंस गुप्ता से मुलाकात करा कर साढ़े तीन लाख रुपये में दो बिस्वा जमीन गिरवी में देने काे कहा। वादी को रुपयों की जरूरत होने के कारण उसने आग्रह स्वीकार कर लिया।

आरोप है कि घटना के दिन आरोपित प्रिंस ने अन्य आरोपितों के साथ मिलकर दो बिस्वा जमीन के गिरवीनामा कराने की जगह पर पूरी भूमि का बैनामा करा लिया और पीड़ित तिलकराम को दो चेक भी दिए, जो बाद में खाते में नगद पैसा जमा करा देने का आश्वासन देते हुए वापस ले लिए। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर पीड़ित ने आरोपितों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई।










संबंधित समाचार