AUS vs IND: जसप्रीत बुमराह के सपोर्ट में आए केएल राहुल, कही ये बात

रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मैच हारने के बाद जसप्रीत बुमराह लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। अब केएल राहुल ने बमुराह के सपोर्ट में अपनी प्रतिक्रिया दी है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 November 2020, 6:20 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की धुरी बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दो मैचों में अबतक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। जिसको लेकर उन्हें कई तरफ से आलोचना का शिकार होना पड़ा है। 

इस बीच केएल राहुल ने उनके सपोर्ट में बयान दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान लोकेश राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की हो रही आलोचना पर उनका बचाव करते हुए कहा है कि वह जल्द वापसी करेंगे।

भारतीय तेज बुमराह ने  पहले मुकाबले में 10 ओवर में 73 रन देकर एक विकेट और दूसरे मैच में 10 ओवर में 79 रन देकर एक विकेट लिया। दो मैचों में 20 ओवर की गेंदबाजी में 152 रन खर्च करने वाले बुमराह मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया के सबसे महंगे तेज गेंदबाज साबित हुए हैं जिसके बाद क्रिकेट जगत में सवाल उठाया जा रहा है कि आईपीएल में जबरदस्त गेंदबाजी करने वाला यह गेंदबाज वनडे में संघर्ष क्यों कर रहा है।