सचिन पायलट बोले-जनता ने दे दिया आशीर्वाद.. राजस्थान में बन रही कांग्रेस की सरकार
राजस्थान में मतगणना को लेकर जारी रुझानों में बीजेपी को कहीं पीछे छोड़ आगे बढ़ रही कांग्रेस अब सरकार बनाते हुए दिख रही है। इसी बीच सचिन पायलट ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को आशीर्वाद दे दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
नई दिल्लीः राजस्थान में कुल 199 विधानसभा सीटों के लिए जारी मतगणना में कांग्रेस को मिल रही अपार बढ़त के साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ता जीत के जश्न में डूबने शुरू हो गये हैं। कोई एक दूसरे को मिठाई खिला रहा है तो कोई ढोल-नगाड़े की थाप पर जश्न मनाकर बम-पटाखे फोड़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम: रुझानों में कांग्रेस को बहुमत.. पटाखे फूटने शुरू
Sachin Pilot,Congress: Rahul Gandhi became party president exactly a year ago this day, so this result is a gift for him. Congress will form Govt in three states #AssemblyElection2018 pic.twitter.com/WwDL5tgP0o
यह भी पढ़ें | अशोक गहलोत बोले- डिप्टी सीएम सचिन पायलट खुद सरकार गिराने की डील कर रहे थे
— ANI (@ANI) December 11, 2018
इसी बीच जारी रुझानों में कांग्रेस को 95 सीटें मिल चुकी है मतगणना जारी है। कांग्रेस ने बीजेपी को काफी पीछे छोड़ दिया है बीजेपी को अभी तक 80 सीटें मिली हैं जबकि अन्य को 24 सीटें मिल रही है। इससे अब यह तय माना जा रहा है कि सूबे में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार
यह भी पढ़ें |
राजस्थान,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार
Official ECI trends: Rajasthan CM Vasundhara Raje leading by 8845 votes from Jhalrapatan, Congress' Ashok Gehlot leading by 5112 votes from Sardarpura, Congress' Sachin Pilot leading by 5295 votes from Tonk. #AssemblyElections2018 pic.twitter.com/6LFgB3q3HB
— ANI (@ANI) December 11, 2018
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनना तय..BJP का हुआ बंटाधार
मतगणना के नतीजों को लेकर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता ने बीजेपी को नकार दिया है। जनता ने कांग्रेस को अपना आशीर्वाद दे दिया है। अब सूबे में कांग्रेस सरकार बनाएगी। यह कांग्रेस के हर उस छोटे-बड़े कार्यकर्ता की मेहनत का फल है जिसने हर परिस्थिति में कांग्रेस की मजबूती को बनाए रखा।