Assembly Bye-Elections: उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान

डीएन ब्यूरो

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया है। मतदान 3 नवंबर को होगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय चुनाव आयोग (फाइल फोटो)
भारतीय चुनाव आयोग (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर सोमवार को उपचुनाव का ऐलान किया है। सभी विधानसभा सीटों के लिए मतदान 3 नवंबर को होंगे और मतगणना 6 नवंबर को होगी।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव का ऐलान किया गया है। भाजपा विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद से यह विधानसभा सीट खाली थी। 6 सितंबर को अरविंद गिरी की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी।

इसके अलावा महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट, बिहार की मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट, हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट, तेलंगाना की मुनूगोड़े विधानसभा सीट व उड़ीसा की धाम नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे।

उपचुनाव की तिथि-सारणी

  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि- 14 अक्टूबर
  • नाम वापस लेने की अंतिम तिथि- 17 अक्टूबर
  • मतदान की तिथि- 3 नवंबर
  • मतगणना की तिथि- 6 नवंबर









संबंधित समाचार