Assam: उल्फा से बातचीत को लेकर पीयूष हजारिका ने बतायी ये बात, जानिए पूरी खबर
असम के संसदीय कार्य मंत्री पीयूष हजारिका ने सोमवार को राज्य विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार कट्टरपंथी उल्फा (इंडिपेंडेंट) के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गुवाहाटी: असम के संसदीय कार्य मंत्री पीयूष हजारिका ने सोमवार को राज्य विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार कट्टरपंथी उल्फा (इंडिपेंडेंट) के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है और उसके अध्यक्ष परेश बरुआ के साथ बातचीत के दरवाजे खुले हैं।
यह भी पढ़ें: पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में उल्फा (आई) का लिंकमैन घायल
हजारिका ने कहा कि संगठन के वार्ता समर्थक समूह के साथ शांति समझौते पर दस्तखत हो चुके हैं, वहीं बरुआ की अगुवाई वाला धड़ा बातचीत के दायरे से बाहर रहा है।
यह भी पढ़ें |
Assam: चुनावी माहौल के बीच BJP प्रत्याशी की गाड़ी से EVM बरामद, आयोग की सख्त कार्रवाई, चार अधिकारी निलंबित
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उल्फा के साथ हाल में हुए त्रिपक्षीय शांति समझौते को लेकर बातचीत के जवाब में हजारिका ने कहा कि सरकार उल्फा (आई) के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: उल्फा(आई) ने असम के जोरहाट में सैन्य स्टेशन के निकट हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली
हजारिका मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की ओर से बातचीत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Assam: असम सरकार ने दिए गुवाहाटी के हुक्का बार को लेकर दिए ये नए आदेश
उन्होंने कहा, ‘‘उल्फा दो गुटों में बंट गया है और अरबिंद राजखोवा तथा अनूप चेतिया की अगुवाई वाला गुट बातचीत के लिए आगे आया था और शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। बरुआ की अगुवाई वाला दूसरा धड़ा अभी तक बातचीत में शामिल नहीं हुआ है और वह खुद को उल्फा (आई) कहता है।’’
मंत्री ने कहा, ‘‘सरकार परेश बरुआ से बार-बार अनुरोध कर रही है कि बातचीत के लिए आगे आएं और हमें लगता है कि अगर उनका धड़ा भी सामने आता है तो राज्य में शांति और बढ़ेगी।’’
यह मामला विपक्षी कांग्रेस के विधायक कमलाक्ष्य डे पुरकायस्थ ने उठाया था, जिन्होंने एक गुट के हस्ताक्षरकर्ता नहीं होने पर शांति समझौते की उपयोगिता पर आशंका जताई थी।