पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में उल्फा (आई) का 'लिंकमैन' घायल

डीएन ब्यूरो

असम के कामरूप (देहात) जिले में सोमवार को पुलिस की हिरासत से भागने की कथित कोशिश के दौरान गोलीबारी में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) का एक संदिग्ध 'लिंकमैन' घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

उल्फा (आई) का 'लिंकमैन' घायल (प्रतीकात्मक छवि)
उल्फा (आई) का 'लिंकमैन' घायल (प्रतीकात्मक छवि)


रंगिया: असम के कामरूप (देहात) जिले में सोमवार को पुलिस की हिरासत से भागने की कथित कोशिश के दौरान गोलीबारी में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) का एक संदिग्ध 'लिंकमैन' घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारकामरूप (देहात) के पुलिस अधीक्षक हितेश रॉय ने बताया कि पुलिस ने रविवार रात को बैहता चरिअली इलाके में प्रांजल दास उर्फ भेलू के घर पर छापा मारा और संगठन का एक झंडा बरामद किया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

यह भी पढ़ें | सरकार ने पुलिस को दी क्लीन चिट, जानिये हिरासत से भागने के दौरान गोलीबारी का ये मामला

उन्होंने बताया कि दास ने सोमवार को न्यू मार्केट इलाके में पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई और वह घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि उसे इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि दास पिछले सप्ताह गुवाहाटी में गिरफ्तार किए गए उल्फा (आई) के एक अन्य 'लिंकमैन' अशिम अधिकारी का करीबी सहयोगी है। उन्होंने बताया कि अधिकारी संगठन में उग्रवादियों की कथित भर्ती करने का काम करता था।

यह भी पढ़ें | असम: पुलिस गोलीबारी में उल्फा का संदिग्ध उग्रवादी और तीन युवक घायल










संबंधित समाचार