Assam: उल्फा(आई) ने असम के जोरहाट में सैन्य स्टेशन के निकट हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली
प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडिपेंडेंट) ने असम के जोरहाट जिले में बृहस्पतिवार रात सैन्य स्टेशन के पास हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गुवाहाटी: प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडिपेंडेंट) ने असम के जोरहाट जिले में बृहस्पतिवार रात सैन्य स्टेशन के पास हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि शहर के लिचुबारी इलाके में सैन्य स्टेशन के गेट के पास एक कूड़ेदान में बृहस्पतिवार रात ‘‘कम तीव्रता का एक विस्फोट’’ हुआ।
प्रवक्ता ने बताया कि बम विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए हैं और इस बात का पता लगा रहे हैं कि विस्फोट के लिए किस विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें |
असम के जोरहाट में तेंदुए के हमले से 13 लोग घायल
विस्फोट में जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। 22 नवंबर से तिनसुकिया और शिवसागर के बाद सुरक्षा प्रतिष्ठानों के पास हुई यह इस प्रकार की तीसरी घटना है।
घटना के जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए जिले में तथा जोरहाट के आस-पास के इलाके में व्यापक तलाश अभियान जारी है।
अपर असम के जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और गश्त बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें |
Assam: उल्फा से बातचीत को लेकर पीयूष हजारिका ने बतायी ये बात, जानिए पूरी खबर
उल्फा (आई) ने विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हुए एक बयान में कहा कि स्थानीय लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि संगठन उनके खिलाफ नहीं है, लेकिन वह पुलिस महानिदेशक जी.पी. सिंह के यह स्थापित करने के कथित प्रयासों की प्रतिक्रिया में विस्फोट कर रहा है कि संगठन की मांग ‘‘कानून एवं व्यवस्था की समस्या है न कि राजनीतिक मुद्दा।’’
पुलिस महानिदेशक अथवा असम पुलिस ने उल्फा (आई) के इन आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया है।